सोलन-सिरमौर के सीमावर्ती क्षेत्र में निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 15 बच्चे व शिक्षक थे सवार

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश में एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह हादसा सोलन और सिरमौर की सीमा पर मरयोग में हुआ है। बताया जा रहा है कि बाल भारती पब्लिक स्कूल सोलन की एक स्कूल बस सड़क से खाई की तरफ लुढ़क गई।

स्कूल बस में 15 छात्र-छात्राएं व शिक्षक सवार थे। बताया जा रहा है पांच बच्चों को ज्यादा चोट आई है। घायल बच्चों को सरकारी अस्पताल सोलन लाया गया है।

पच्छाद थाना से पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है व हादसे की जांच की जा रही है।

अस्पताल में मची चीखो पुकार

हादसे की जानकारी मिलते ही बच्चों के परिवार के सदस्य दौड़े भागते अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में चीखो पुकार मच गई। अस्पताल में माता पिता व अन्य स्वजन बिलखते हुए अपने बच्चों को ढूंढने लगे।

हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में प्रशासन हरकत में आ गया था व तुरंत बच्चों को उपचार मुहैया करवाया गया। अस्पताल स्टाफ नर्स व डॉक्टरों की टीम इमरजेंसी में सतर्क हो गई।

तकनीकी खामी बताई जा रही हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है। तकनीकी खामी आने के कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गई। पुलिस ने भी हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि गत वर्ष भी इस स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी तब भी स्कूल प्रबंधन ने तकनीकी खामी का हवाला दिया था। हादसे के बाद अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर था इस हादसे की वजह लापरवाही को बता रहे थे।

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!