Solan: चालक की एक गलती और उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की गई जान

Khabron wala 

सोलन जिले के कुनिहार थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

You may also likePosts

मृतक की पहचान राजू निवासी नरैनी, जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में कुनिहार के गांव हाटकोट में किराये के मकान में रहता था। मृतक की पत्नी मीना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार 12 जनवरी को राजू ट्रैक्टर चालक पवन कुमार और अन्य मजदूरों के साथ सायरी बालाघाटी में काम के लिए गया था।

रात करीब 9:30 बजे काम खत्म करके सभी लोग ट्रैक्टर (HP-11D-9491) से वापस लौट रहे थे। शारडाघाट से आगे पैट्रोल पंप के पास पहुंचते ही चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगा दी। तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने के कारण ट्रैक्टर पर बैठा राजू संतुलन खोकर सड़क पर गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में साथी मजदूर ओंकार भी नीचे गिर पड़ा। हादसे में राजू के सिर पर गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में दोनों घायलों को सिविल अस्पताल कुनिहार ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल ओंकार का उपचार जारी है।

कुनिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125(ए) और 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!