Khabron wala
नशेड़ी दोस्तों की मेहमान नवाजी कब किस के लिए जी का जंजाल बन जाए, इस बारे कोई कुछ नहीं कह सकता है। ऐसा ही एक ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। जहां रात को जागरण में शामिल होने के बाद दोस्तों संग शराब पार्टी करना एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गया। जब जागरण, शराब पार्टी के बाद दोस्त के घर रुके युवक का शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला।
शिमला का रहने वाला था रोहित
मिली जानकारी के अनुसार, मामला सोलन शहर के वार्ड नंबर-7 में स्थित साहनी बिल्डिंग में पेश है, जहां शिमला के एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित (26 वर्ष) निवासी शिमला के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रोहित बीती रात अपने कुछ दोस्तों के साथ गढ़खल क्षेत्र में आयोजित एक जगराते में शामिल हुआ था।
जगराते के बाद सभी दोस्त सोलन शहर पहुंचे और वार्ड नंबर-7 स्थित साहनी बिल्डिंग में अपने एक दोस्त के कमरे पर रुक गए। बताया जा रहा है कि देर रात दोस्तों के बीच शराब का सेवन हुआ, जिसके बाद सभी सो गए।
सीढ़ियों की रेलिंग से लगाया था फंदा
सुबह जब एक दोस्त की आंख खुली तो उसने देखा कि रोहित कमरे में मौजूद नहीं है। पहले तो उसे लगा कि वह बाहर कहीं गया होगा, लेकिन जब काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चला तो तलाश शुरू की गई। इसी दौरान बाहर सीढ़ियों की ओर देखने पर जो दृश्य सामने आया, उसने सभी को झकझोर कर रख दिया।
रोहित सीढ़ियों की रेलिंग से लगाए गए फंदे पर लटका हुआ था। यह देख दोस्त घबरा गए और तुरंत उसे नीचे उतारकर कमरे के अंदर ले गए, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। इसके बाद घबराए हुए दोस्तों ने तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची SFSL की टीम
सूचना मिलते ही पुलिस चौकी शहरी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (एसएफएसएल) जुन्गा की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि साक्ष्यों को सुरक्षित किया जा सके।
मामले की पुष्टि करते हुए सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस को युवक की आत्महत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर युवक मृत अवस्था में पाया गया और उसके दोस्त भी वहीं मौजूद थे। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।









