आज दिनाँक 31 जुलाई, 2018 को जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने प्रेस को जारी एक बयान में प्रदेश भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल पर जोरदार हमला बोला है । उन्होंने बिंदल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों पर दबाव बनाने के जो खेल वह खेल रहे है वह उनके ऊपर भारी पड़ने वाला है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है तथा कई कर्मचारियों व महिला कर्मचारियों के तबादले करके उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहे जो कि ठीक नही है और कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है ।उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारी नेताओ के इशारों पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को परेशान करने का जो कार्य कर रहे है उसकी कड़ी निंदा की जाती है ।
अजय सोलंकी ने बिंदल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिंदल संवैधानिक पद की गरिमा को भूल चुके है तथा पड़ की गरिमा को तार तार किया जा रहा है । अधिकारियों पर जबरदस्ती दबाब बनाकर कुछ चहेते ठेकेदारों को काम दिलवाने के कार्य बिंदल जो कर रहे है वह बेहद शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि बिंदल ने नाहन सर्किट हॉउस को भाजपा ओर अपना कार्यालय बनाया हुआ है ओर चुप चुपके भाजपा की बैठकों में शामिल होकर संविधान की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे है ।
उन्होंने बिंदल पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक ट्रांसफर व अधिकारियों को धमकाने के लिए नही चुना है बल्कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के लिए चुना है । पिछले 7 महीनों की भाजपा सरकार में मंत्री आयाराम गयाराम की तरह आ जा रहे है लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी कर रहे है । केवल अखबारों में पिछले कांग्रेस सरकार के कार्यो को अपना बता कर अखबारों में सुर्खियां बटोरी जा रही है जबकि नया कुछ किया ही नही है । उन्होंने बिंदल को चेतावनी देते हुए कहा कि वे विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा का पालन करे और नाहन की जनता के विकास के लिए कार्य करें न कि भाजपा के राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल हो ।
अजय सोलंकी ने कहा कि बिंदल अभी तक नाहन के लिए कुछ नही कर पाए है और पूरी तरह से फेल हो चुके है। मेडिकल कॉलेज की हालत पहले बदतर हो चुकी है , मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विभाग में महिलाओं का ठीक से ईलाज नही हो पा रहा है । लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है । बिंदल पुरानी कांग्रेस की योजनाओं को अपना बताने में मशगूल है और सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों को ठेकेदारी का लाभ देने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे है ।
उन्होंने कहा कि अगर बिंदल अपनो हरकतों से बाज नही आये तो उनके खिलाफ सड़को पर उतरकर कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन करेगी । इसके अलावा सरकार द्वारा नाहन विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने को लेकर भी कांग्रेस पार्टी नाहन के हर पंचायत , गावँ व शहर में जनजागरण अभियान छेड़ेगी ।