पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सौनू काण्ड मे लिया संज्ञान

 

(जसवीर सिंह हंस) गुण्डो को संरक्षण देने वाले अधिकारी अब नपने वाले है। क्यूकि हाई कोर्ट ने सौनू की शिकायत पर संज्ञान ले लिया है। सौनू के साथ हुई घटना के बारे में सौनू की शिकायत के बाद हाई कोर्ट ने पुलिस महकमे से जवाब तलवी शुरू कर दी है जिसमें पांवटा में उस समय व मोजुदा तैनात कई अधिकारी कानून के शिंकंजे मे फंस सकते है।

You may also likePosts

बता दे कि कोटखाई प्रकरण के बाद यह दूसरा मामला है जहां हिमाचल पुलिस से पीढित लोगों का विश्वास उठ गया है जिसमें पांवटा में हिमाचल यूथ ​बिग्रेड के कथित गुण्डों परमिन्द्र सिंघ ढ़िल्लो ने अपने साथियो राजा , शेरा, टोनी के साथ मिलकर एक युवक का अपहरण मारपीट अश्लील वीडियो व इन्टरनेट पर वायरल करने की धमकी और उसे लहूलुहान करने के बाद सडक पर पटक कर चले जाना के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर उगुलियां तो खडी हो ही गयी है किन्तु कई पुलिस वाले गुण्डो को संरक्षण देने के मामले में नप सकते है।

सौनू को शिकायत के मामले में व्यान दर्ज हुए है जिसमें हिमाचल यूथ बिग्रेड के लोगो के खिलाफ खुलकर व्यान दर्ज करवाये गये जिसमें पुलिस की कार्य प्रणाली पूरे तौर पर शक के दायरे में आ गयी है एसपी सिरमैार रेाहित मालपानी ने पूरे मामले की पुष्टि की है बताया है कि जांच शुरू हो गयी है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!