ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने एक विशेष अभियान शुरू किया है जिसके तहत आज ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मैं खुद पांवटा साहिब पहुंचे व ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए
वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा खुद सड़कों पर उतरे जिले के एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बद्रीपुर रामपुरघाट यमुना घाट बैरियर , विश्वकर्मा चौक देवी नगर आदि स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया इस अवसर पर डीएसपी वीर बहादुर एसएचओ पांवटा साहिब संजय शर्मा एसएचओ पूरूवाला विजय रघुवंशी व ट्रैफिक इंचार्ज अमित राजटा भी मौजूद थे
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है तथा लोगों को खुद भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए वह पुलिस की इस यातायात को सुधारने की मुहिम में हिस्सा लेना चाहिए ताकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे उन्होंने कहा कि यातायात के कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए यह मुहिम रंग ला रही है तथा लोगों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता बढ़ रही है तथा ट्रैफिक पुलिस भी बेहतरीन काम कर रही है