पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन स्कूल के होनहार सुशांत परमार ने अपनी काबिलियत का डंका बजाया है। सुशांत ने जेईई मेन्स में बेहतरीन स्कोर हासिल किया है। उन्होंने 97.82 परसेंटाइल के साथ यह प्रतिष्ठित परीक्षा पास की है।
इससे पहले दसवीं कक्षा में भी सुशांत ने 99.2 % अंक प्राप्त किये। सुशांत परमार की इस उपलब्धि से जिला सिरमौर और पाँवटा साहिब सहित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन हुआ है। स्कूल के निदेशक गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या देवेंदर कौर साहनी ने बताया कि मेहनती छात्र सुशांत परमार ने जेईई मेन में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल का नाम ऊंचा किया है। इसके लिए सुशांत ने कड़ी मेहनत की थी। अपने स्तर पर समय को बांट कर हर विषय की पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर, इंटरनेट का पढ़ाई के लिए उपयोग किया। उन्होंने सुशांत परमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।