( नीना गौतम )एसी कुल्लू गौरव सिंह ने सोमवार को एमरजेंसी में एक महिला को अपना रक्त देकर उसे नया जीवन दिया। कुल्लूू जिला से संबंध रखने वाली 87 बर्षीय पुष्पा सूद जो एनिमिक बीमारी से ग्रस्त है। उसे रविवार को कुल्लू अस्पताल में एडमिट किया गया। महिला को, पॉजिटिव ब्लड की सख्त जरूरत थी। जबकि कुछ दिनों से रक्तदान शिविर न लगने की बजह से ब्लड बैंक में भी रक्त की कुछ कमी चल रही है।
उक्त मरीज को 4 यूनिट की आवश्यकता थी। री इमेजिन जिंदगी संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर ने तुरंत एसपी कुल्लू से संपर्क किया। एसपी कुल्लू बिना समय गवाए तुरंत ब्लड बैंक पहुंच गए। रक्तदान कर इस महिला के जीवन के लिए अपना बेशकीमती अंशदान दे कर मानवता की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पुन: एक मिसाल फिर पेश की। इनके साथ-साथ अन्नपूर्णा संस्था के अध्यक्ष विनीत सूद ने अपने जीवन का 26 वीं बार रक्तदान किया। बात दें। एचपी कुल्लू 3 महीने पहले ही मौहल की रहने वाली गीता कुमारी उम्र 51 साल पुत्री बीआर कौंडल को ब्लड देकर
नया जीवन प्रदान कर चुके हैं।
आपके द्वारा किए कार्य से किसी जरूरतमंद का भला हो जाए तो समझिए परमात्मा ने आपको मनुष्य जीवन दे कर कोई गलती नहीं की हैं। पुण्य के कार्य में सबसे बड़ा दान रक्तदान है। आज की युवा पीढ़ी काफी जागरूक हो चुकी हैं और जरुरतमंदो को रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचाने में सराहनीय भूमिका निभा रही हैं । इस कार्य को कुल्लू अस्पताल में री इमेजिंग संस्था बखूबी निभा रही है। रक्त की कमी के कारण देशभर में लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं। एक औसत व्यक्ति के शरीर में 10 यूनिट यानि 5.6 लीटर रक्त होता है। रक्तदान में केवल 1 यूनिट रक्त ही लिया जाता है।
जब एस पी कुल्लू गौरव सिंह ने 3 महीने पहले माहौल की रहने वाली महिला को रक्तदान किया था तो आपका फैसला ने मानव सेवा के बारे इनसे जानकारी हासिल की थी। तो उन्होंने बताया था कि समय-समय पर जरुरतमंद के लिए हम कालेज के समय से रक्त दान करते आए है। सर्विस के समय बटालियन द्वारा लगाए शिवर में हमें रक्त दान का शौभाग्य प्राप्त हुआ था। गत बर्ष बिलासपुर में रक्त दान शिवर में एसपी बिलासपुर व हमने साथ में रक्त दान किया है। जिला कुल्लू की जनता एसपी के नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान व पुण्य के कार्य की भूरी.-भूरी प्रसंशा कर रही है।