वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी व एसपी कुल्लू आपस में गुत्मगुथा हुए हैं।
ये दोनों अधिकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व सीएम जयराम ठाकुर के काफिले में मौजूद थे।
उसी दौरान भुंतर हवाई अड्डे के बाहर ये झगड़ा हो गया। गडकरी आज से हिमाचल के कुल्लू जिला में पहुंचे हैं। सीएम जयराम ठाकुर उन्हें रिसीव करने गए थे, उसी दौरान ये झगड़ा हुआ।
सीएम की गाड़ी की पिछली साइड से सीएम सिक्योरिटी में एएसपी रैंक के अधिकारी व एसपी कुल्लू में बहस हुई और एसपी ने एएसपी को तमाचा जड़ दिया।
इसके बाद सीएम सिक्योरिटी ने भी एसपी कुल्लू को लात मारनी शुरू कर दी। इस झड़प को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भी एसपी कुल्लू के पक्ष में नारेबाजी करनी शुरू कर दी तथा इस तरह से झड़प के बारे में अपना रोष भी व्यक्त किया।