( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए पूर्णतय: दृढ़ संकल्प है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, अजय कृष्ण शर्मा द्वारा जिला सिरमौर में एक विशेष अभियान चलाया गया है । जिसके अन्तर्गत गत दिवस पुलिस थाना राजगढ़ की पुलिस टीम ने बगड़ नाला में चैकिंग के दौरान एक ओमनी वैन न0 HP 64 A-3885 जो पुलवाहल की तरफ से नैरी पुल की ओर से आ रही थी, को रोककर चैक किया तो गाड़ी में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे, जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम विष्णु पजौरी, निवासी गांव देऊघाट, डा0 सपरुन, त0 सोलन, चिराग सुकेजा ,निवासी चिराग हाऊस आर्दश बिहार सपरुन, सोलन तथा सुरेन्द्र चौहान, निवासी गाँव देवठी, पो० सरी, त0 चौपाल जिला शिमला बताया ।
उक्त वाहन की चैंकिग के दौरान पुलिस ने उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जा से 1.231 Kg चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । जिसपर उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध ND&PS ACT के तहत मामला पंजीकृत कर के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।मामले की उशती करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामले में जाँच की जा रही है |
गौरतलब है कि जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये इस वर्ष अभी तक ND&PS Act के अंतर्गत 42 मामले दर्ज करके 3.315 Kg चरस, 84 ग्राम अफीम, 32.703 Kg चुरा पोस्त (भुक्की), 17 Kg गाँजा, 12.43 ग्राम स्मैक, 7640 नशे के गोलियां व कैप्सूल, 34 नशीली दवाओं की शीशियाँ बरामद की तथा 27783 अफीम के पौधों को बरामद करके नष्ट किया है । इसके अतिरिक्त HP Excise Act के अंतर्गत 119 मामले दर्ज किए जाकर 7,21,500 ML अँग्रेजी शराब , 45,84,000 ML देशी शराब, 4,78,000 ML कच्ची शराब तथा 2,79,500 ML बीयर बरामद की है ।