पांवटा साहिब में शनिवार रात को आशिक गिफ्ट गैलरी में हुई चोरी के केस में आज सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने चोरी की घटना के मोके का मुआयना किया व कुछ संदिग्ध लोगो के घर पर पांवटा पुलिस टीम के साथ छापेमारी भी की गोरतलब है की पांवटा साहिब एक बार फिर चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो गया है पिछले महीने कई दुकानों के ताले टूटने व गाडियों कि चोरिया व लगातार दुकानों के ताले टूटने शुरू हो गये है | शनिवार रात चोरो ने रात में एक दुकान के जैक से शटर तोड़ कर सामान उड़ाने में कामयाबी हासिल की है । चोरी की इन वारदात को बद्रीपुर में अंजाम दिया गया।
शनिवार देर रात चोरो ने बद्री नगर जामनी वाला रोड में स्थित आशिक गिफ्ट गैलरी में करीब तीन लोग घुस गये व जैक लगा कर शटर तोड़ दिया गया और । इसके बाद सामान उड़ाने में कामयाब भी रहे हैं । परन्तु दुकान का मालिक आशिक अली जिसका घर दुकान के ऊपर ही है जाग गया व जैसे ही वो बाहर आने लगा तो चोरो ने उसको देखकर भाग गए | व आशिक ने उनका पीछा किया जहा तक उसने चोरो का पीछा किया वहा के कुछ युवक पहले भी चोरी की वारदातों में लिप्त रह चुके है | पुलिस की शक की सुई भी उन्ही की तरफ घूम रही है | व युवक घर से भी फरार है ऐसे में उनपर पुलिस पुलिस का शक और पक्का हो गया है |
सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान कहा कि वो खुद मामले पर नजर रखे हुए है व पुलिस चोरो के करीब पहुच चुकी है व जल्द ही चोरो को पकड़ कर सलाखों के पीछे पंहुचा देगी |