जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में वीरवार को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस में मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान 45 वर्षीय मृतक तारा चंद पुत्र सागर राम निवासी गांव गोंदपुर डाकघर निहालगढ तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब टीम सूरजपुर नजदीक टैम्पो यूनियन पहुंची, तारा चंद का शव सड़क किनारे बनी नाली के पानी में मृत अवस्था में पाया गया।
पुलिस ने मौके की फोटोग्राफी भी की। ना ही मौका पर कोई संदिग्ध वस्तु मिली। मौके पर लोगों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि मृतक तारा चंद गोंदपुर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने जब शव का बारिकी से निरिक्षण किया, तो मृतक के सिर व आंख पर चोट का निशान पाया गया। जो नाली में गिरने से लगा होगा। मृतक तारा चंद के भाई सतनाम सिंह परिवारजनों के साथ शव गृह पांवटा साहिब पहुंचे हैं। जिन्होंने बताया कि तारा चंद बेहडेवाला धौलाकुंआ के एक ढाबा में बर्तन सफाई आदी का काम करता था और शराब पीने का आदि था सतनाम सिंह व परिवारजनों को तारा चंद की मृत्यू पर किसी पर कोई शक नहीं है। उधर डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने शव मिलने की पुष्टि की है।