सिरमौर में क्वारंटाइन रहने के लिए होटल की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है जिला प्रशासन

जिला सिरमौर में लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए जिला प्रशासन होटल में क्वारंटाइन रहने की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने दी।

उन्हाने बताया कि जिला मंेे बाहरी राज्यों से आने वाले कई व्यक्तियो ने प्रशासन से संस्थागत क्वारंटाइन जाने के बजाय होटल में क्वारंटाइन की सुविधा प्रदान करने का निवेदन किया है, जिसके मध्यनजर जिला प्रशासन ने पांवटा साहिब में तीन होटलों की व्यवस्था की है जिसमंे होटल यमुना मंे 20 कमरे उपल्बध है व होटल पॉन्टिका में 10 कमरे तथा पाल गेस्ट हाउस में 30 कमरे उपलब्ध है। होटल पॉन्टिका मंे बुकिंग के लिए 9418132526 व पाल गेस्ट हाउस मंे बुकिंग के लिए 8278782225 तथा होटल यमुना मंे बुकिंग के लिए 9805636074 पर सम्पर्क कर सकते है।

You may also likePosts

उन्होंने बताया कि इन होटलों में  भुगतान के आधार पर राज्य के बाहर से आने वाले इच्छुक व्यक्तियों को क्वारंटाइन उद्देश्य के लिए कमरे उपलब्ध कराने की मंजूरी प्रशासन ने दी है। इन तीनों होटलों मंे एक व्यक्ति के लिए एक कमरा, सोशल डिस्टेन्स का पालन तथा समय-समय पर सेनेटाइजेशन करने के निर्देश दे दिए गए है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!