प्रदेश का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला आज सिरमौर जिला के सराहां में वामन भगवान की पारंपरिक पूजा एवं शोभायात्रा के साथ आरंभ हुआ। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने बतौर मुख्यातिथि वामन भगवान मन्दिर में पूजा अर्चना की तथा भगवान वामन की पालकी में कंधा लगाकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया । जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भाग लेकर वामन भगवान का आर्शिवाद प्राप्त किया। इसके उपरान्त भगवान वामन की पालकी का सरांहा बाजार में स्थित सरोवर में नौका विहार भी करवाया गया। इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुआंे ने नौका विहार के दौरान भगवान वामन का आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वामन द्वादशी मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है तथा प्रदेश सरकार द्वारा इस मेले की मौलिकता एवं पारंपरिकता के दृष्टिगत इसे राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्रदान किया गया है । उन्होने कहा कि इस मेले में सिरमौर जिला के अतिरिक्त पड़ोसी राज्यों से भी असंख्य लोग पधारकर मेले का आन्नद लेते हैं । उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के साथ-साथ इसकी प्राचीन गरिमा को भी बनाए रखना अनिवार्य है ताकि आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति का बोध हो सके।
उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है जिसके संरक्षण के लिए हमें अपनी संस्कृति को संजोए रखना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी प्राचाीन सांस्कृतिक धरोहरों से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां लोगों में आपसी प्यार, सदभाव और भाईचारा की भावना उत्पन्न होती है वहीं पर लोगों को आपसी विचारों को सांझा करने का अवसर भी प्रदान होता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों का आहवान किया कि वे प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोए रखने में एकजुट होकर प्रयत्न करें।
इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शिनियों का भी उदधाटन किया गया।
शोभा यात्रा में स्थानीय विधायक , मेला अधिकारी एवं एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा , तहसीलदार सरांहा गुरमीत नेगी , तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी, जिला परिषद सदस्य, दयालप्यारी, स्थानीय प्रधान नरेन्द्र गोसाई, व्यपार मंडल के प्रधान सुशील गर्ग सहित मेला समिति के पदाधिकारियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं मेले में आए सैंकड़ों की तादाद में लोगों ने भाग लिया।