मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां के लिए घोषित एसडीएम ऑफिस की आठ माह पुर्व की गई अपनी घोषणा को मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी नहीं दी है। लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल की दो बैठकें आयोजित हो चुके हैं। मगर अभी तक मंत्रीमंडल की बैठक में सराहां के लिए घोषित एसडीएम ऑफिस की घोषणा पुरी ना करने पर लोगों में सीएम के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रफल की दृष्टि से लाहौल-स्पीति जिला के बाद दूसरा बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र गिरीआर व गिरीपार दो क्षेत्रों में बंटा हुआ है। गिरीआर क्षेत्र में पच्छाद की सराहां तहसील आती है। जबकि गिरीपार क्षेत्र में राजगढ़ तहसील आती है।
वर्तमान में राजगढ़ में एसडीएम ऑफिस है, जबकि पच्छाद क्षेत्र वासी पिछले पांच दशकों से सराहां में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए यहां के लोगों ने भाजपा-कांग्रेस सभी सरकारों से सराहां में एसडीम कार्यालय खोलने की मांग की। मगर किसी भी सरकार ने एसडीम कार्यालय नहीं खोला, मात्र आश्वासन ही दिए। प्रत्येक चुनाव में दोनों पार्टियों का यह मुख्य मुद्दा होता है।
पिछली कांग्रेस सरकार ने राजगढ़ के एसडीएम को 10 दिन सराहां में बैठने के निर्देश दिए थे। मगर एसडीएम राजगढ़ केवल शुक्रवार और शनिवार के दिन ही सराहां आते हैं, कई बार शनिवार को छुट्टी होती है, तो किसी शुक्रवार को एसडीएम जिला स्तरीय किसी बैठक में या अन्य कार्यों से बाहर चले जाते हैं। इसलिए 10 दिन में से किसी महीने तो दो या तीन बार ही एसडीएम सराहां आकर लोगों के काम निपटाते हैं। जिसके चलते सराहां क्षेत्र की 30 पंचायतों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गत वर्ष अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले के शुभारंभ अवसर पर रेणू मंच से घोषणा की थी कि 2019 के वित्तीय वर्ष अथवा अप्रैल माह में सराहां में एसडीम कार्यालय खोल दिया जाएगा। अप्रैल माह में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते एसडीम कार्यालय नहीं खोला गया। उसके बाद 4 मई को लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहां में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पुन: वादा किया था कि वह पच्छाद से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को लोकसभा चुनाव में भारी लीड दिलाएं, तो उनकी एसडीएम कार्यालय की मांग जल्द पूरी कर दी जाएगी।
मगर लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित हुई दो मंत्रिमंडल की बैठकों में भी सराहां एसडीएम कार्यालय को मंजूरी नहीं दी गई। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों में मुख्यमंत्री के प्रति रोज बढ़ता जा रहा है। यदि पच्छाद के उपचुनाव से पहले सराहां में एसडीएम कार्यलय नहीं खोला गया, तो भाजपा को लोगों के रोष व विरोध का सामना करना पडेगा। बता दे कि दो बार पच्छाद से विधायक रहे वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप सराहां में एसडीएम कार्यलय व सराहां डिग्री कॉलेज की मांग पर ही कांग्रेस के दिगज्ज नेता व सात बार के विधायक जीआर मुसाफिर को हराने में कामयाब रहे है।
सराहां में पुर्व सरकार ने महीने दस दिन एसडीएम कैंप कार्यलय शुरू करवा दिया था। अब मुख्यमंत्री ने सराहां के लिए नियमित एसडीएम की जो घोषणा की है वह समय पर पुरी नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री ने ओर भी कई घोषणाएं की जो आधी अधुरी ही है। राजगढ़ में एचआरटीसी का सब डिपू को खोल दिया, मगर स्टाफ कोई नहीं दिया। कुछ स्कूल को खोल दिये, पर अध्यापक नहीं दिये। पच्छाद विस क्षेत्र में सैकडों अध्यापकों, चिक्तसकों व अन्य कर्मचारियों के सैकडों पर रिक्त है, जो सरकार द्वारा जल्द भरे जाने चाहिए। जीआर मुसाफिर पुर्व मंत्री | मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा सराहां के लिए की गई एसडीएम कार्यलय की घोषणा जल्द पुरी होगी। थोडा समय लग रहा है, मगर मुख्यमंत्री अपनी हर घोषणा को वादे की तरह पुरा करते है : चंद्र मोहन ठाकुर महासचिव प्रदेश भाजपा