देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सपूतों की याद में पावटा साहिब में भब्य शहीद स्मारक की आधारशिला रखी। पावटा साहिब में शहीद स्मारक का निर्माण मिनी सचिवालय के समीप किया जाएगा। स्मारक पर 8 लाख की राशी खर्च होगी। स्मारक काम पूरा करने के लिए 3 महीने का समय निर्धारित किया गया है।
जिनकी कुर्बानी से देश के लोग अपने परिवारों के साथ चेन से सोता हैं ऐसे वीर सपूतों की याद में पावटा साहिब में भब्य शहीद समारोह का निर्माण होगा। शहीद स्मारक के लिए रविवार को स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी भूमी पूजन किया। भूमि पूजम की खास बात यह रही कि इसमें हिन्दू, मुस्लिम, सिख तीनों धर्मों के धर्मगुरु की उपस्थित रहे। सिख धर्म गुरु ने अरदास, मुस्लिम धर्मगुरु ने दुआ और हिन्दू धर्मगुरु ने प्रार्थना कर देश प्रदेश और पावटा क्षेत्र के सुख समृद्धि और आपसी भाई चारे की कामना की। भूमि पूजन, अरदास, प्रार्थना और दुआ के बाद पावटा विधायक सुखराम चौधरी ने आश्वासन दिया कि शहीद स्मारक का निर्माण 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होबे कहा कि शहीद स्मारक के निर्माण में बजट की कोई कमी नही आने दी जाएगी।
पावटा साहिब में शहीद स्मारक बनवाने के लिए भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई पिछले लगभग 2 वर्ष संघर्ष कर रहा था। शहीद स्मारक का काम सिरे चढ़ने से पूर्व सैनिक संगठन सहित शहीदों के परिवारों और वीर नारियों में खुशी की लहर है। यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया जिनके पति, बेटे या भाई ने देश की रक्षा में अपना सर्ब्सव बलिदान कर दिया। भूतपूर्व सैनिक संगठन ने पावटा साहिब में शहीद स्मारक बनाने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन का आभार ब्यक्त किया।
इस मौके पर डी एस पी सोमदत्त, तहसीलदार कपिल तोमर , एक्स ई एन पीडब्ल्यूडी आर के धीमान, संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गूरूगं,सह कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी, दिनेश कुमार व स्वर्ण जीत सिंह , तथा कोर कमेटी के सदस्य कैप्टन रिटायर्ड एसपी खेड़ा, हॉनरेरी कैप्टन (रि.) राजेंद्र थापा और सूबेदार (रि.) करनैल सिंह, होनरेरी सूबेदार मेजर रिटायर्ड सोमदत्त अत्री, जीवन सिंह सैनी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।