सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल की डिटेक्शन टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर 10.1 ग्राम स्मैक बरामद की है। पांवटा साहिब पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार
विजय कुमार पुत्र करण कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 देवीनगर पांवटा साहिब जिला सिरमौर व उसकी पत्नी आशा देवी अपने घर से स्मैक/हेरोईन बेचने का धन्धा करते है।
गुप्त सूचना के आधार पर डिटेक्शन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई तथा विजय कुमार के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 10.1 ग्राम स्मैक/हेरोईन व 21300 करंसी नोट बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई । जिस आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वही एक अन्य मामले में पुलिस थाना संगड़ाह की पुलिस टीम गश्त के दौरान डुंगी पहुँची। तो गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम बलदेव सिंह निवासी गांव टुहेरी पोस्ट ऑफिस सैंज तहसील संगडाह जिला सिरमौर है, जो काफी समय से मादक पदार्थ चरस बेचने का धंधा कर रहा है। आज भी अपने साथ कैरी बैग में मादक पदार्थ चरस की खेप लेकर टुहेरी से संगडाह की तरफ भावण होते हुए चरस बेचने मुख्य सडक से पैदल आ रहा है। जिसे यदि इसी समय कैरी बैग सहित काबु किया जाए, तो इसके कब्जा से काफी मात्रा में चरस बरामद की जा सकती है।
प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार समय करीब 06:30 बजे शाम टुहेरी की तरफ से एक व्यक्ति पैदल पुलिस पार्टी की तरफ आ रहा था, जिसने अपने दाहिने हाथ में एक कैरी बैग बरंग लाल पकड़ा हुआ था। जिसे वही मौके पर काबु किया गया। आरोपी की पहचान बलदेव सिंह पुत्र हिरा सिंह गांव टुहेरी पोस्ट ऑफिस सैंज तहसील संगड़ाह जिला सिरमौर के रूप में हुए है। आरोपी के कब्जे से कैरी बैग से बत्तीनुमा 82 ग्राम चरस बरामद की गई। जिस आधार पर बलदेव के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में एनडीपीएस एक्ट मुकदममा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने दोनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।