डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है गौरतलब है कि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुलिस को नशा तस्करों व शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष आदेश दिए हैं जिसके बाद पुलिस तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है
मिली जानकारी के अनुसार बाला देवी पत्नी स्वर्गीय सजा निवासी वार्ड 10 देवी नगर पावटा साहिब व उम्र 45 साल व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम इंदरपाल पुत्र मिश्री राम निवासी वार्ड 10 देवीनगर पावटा साहिब व उम्र 42 साल है अपने घर से समैक बेचने का धन्धा करते है अगर इसी समय इसके घर कि तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा मे समैक ब्रामद हो सकती है
जिस पर यह मय मुलाजमान, स्वतंत्र गवाह के बाला देवी उपरोक्त के घर पंहुचा जहा पर बाला देवी व एक अन्य व्यक्ति इंदरपाल हाजिर मिला जिसके बाद उसके घर कि तलाशी गवाह कि मौजदगी मे अमल मे लाई गई दौराने तलाशी बालादेवी के एक कमरा के सैल्फ पर पड़ा बोरु के निचे से डली व पाउडर नुमा पदार्थ ब्रामद हुआ जो अनुभव के आधार पर समैक पाई गई जिसे तोला गया जो तोलने पर 9.87 ग्राम समैक पाई गई मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनको कल कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह नशे की थी कहां से लाए थे