सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं पर खर्च होंगे 600 करोड़ रुपये

You may also likePosts

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों का सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है तथा वर्तमान सरकार इस वर्ष सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं पर 600 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। डॉ. सैजल आज सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में जनसमस्याएं सुनने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में विभिन्न पैंशन योजनाओं के तहत 4 लाख से अधिक पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान की जा रही है। सोलन जिले में 20 हजार 114 व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के 1161 चिन्हित पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के लिए समाज के सभी वर्गों का संतुलित कल्याण सर्वोपरि है और विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि योजनाओं को चिन्हित वर्गों तक पहुंचाने में कोई कोताही न बरती जाए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आम लोगों की शिकायतों को उनके घरद्वार पर दूर करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले ही बजट में जन मंच आरंभ करने की घोषणा की थी। प्रत्येक माह के पहले रविवार को सभी जिलों में जन मंच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोलन जिले का प्रथम जन मंच 3 जून, 2018 को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मटेरनी में आयोजित होगा।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा इस जन मंच में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम शिकायत निवारण एवं आम लोगों के घरद्वार पर सरकार व जिला प्रशासन को पहुंचाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। डॉ. सैजल ने कहा कि जन मंच के माध्यम से समय व धन की बचत होने के साथ-साथ लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि किसी विभाग या फिर किसी भी अन्य सरकारी कार्य से समस्या है तो जन मंच के माध्यम से समाधान पाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कसौली निर्वाचन क्षेत्र की सभी पंचायतों का समान विकास सुनिश्चित किया जाएगा तथा क्षेत्र की सभी पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधिमंडलों ने पंचायत प्रधानों की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री से भेंट की तथा उन्हें पेयजल, बिजली, सड़क इत्यादि समस्याओं से अवगत करवाया।
डॉ. राजीव सैजल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी एवं डॉ. सैजल के पिता सतगुरू दास सैजल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत गुलाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत आंजी मातला के प्रधान खुशी राम, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनी चंद धीमान, ग्राम पंचायत प्राथा के प्रधान मोहिंद्र सिंह, ग्राम पंचायत धर्मपुर के उपप्रधान सुशील शर्मा, कसौली भाजपा मंडल महामंत्री हीरा नंद शर्मा, सचिव किरपाल सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता दुर्गा दत्त, धनीराम स्याल, विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं आम जन उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!