राज्य कर एवं आबकारी विभाग के जिला उपायुक्त हिमांशु ने आज यहां एक प्रेसवार्ता करते हुए जानकारी दी की राज्य कर एवं आबकारी विभाग अवैध शराब कारोबारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है तथा विभाग की टीम ने खारा ओर टोका में के जंगलों में कई किलोमीटर पैदल चलकर लाहन और अवैध शराब सहित अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया है
गत विधानसभा चुनाव के दौरान भी 2.46 लाख लीटर अवैध शराब और लाहन को नष्ट किया गया था इससे अलावा गत वर्ष नवंबर में भी 14500 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया था यही नहीं विभाग निरंतर माजरा और कोलर आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है तथा ढाबों तथा अन्य स्थानों पर भी अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तथा भविष्य में भी शराब माफिया के खिलाफ विभाग की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के जिला आयुक्त हिमांशु ने बताया कि विभाग आबकारी के अलावा जीएसटी संग्रह में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है जिसमें विभाग ने जिले में डेढ़ करोड़ अतिरिक्त जीएसटी जुर्माना वसूला है विभाग द्वारा अवैध शराब पर भी कार्रवाई करने के लिए कार्रवाई की जा रही है जिसमें विभाग ने कड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में जुर्माना वसूल है कल 101 मामलों में 35488 लीटर अवैधशाला बरामद की गई है जिसमें 21 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया है
उन्होंने शादी ब्याह के दौरान भी लोगों से स्थानीय डीलर से ही शराब खरीदने की अपील की तथा कहा कि बाहर से लाई गई अभय शराब से जान माल को खतरा हो सकता है इसलिए सतर्कता बातें वहीं उन्होंने लोगों से भी अवैध शराब माफिया के खिलाफ उनका जानकारी देने की अपील की तथा इस अवसर पर अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया तथा लोगों से अपील की कि वह किसी तरह की अवैध तस्करी की जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर दे सकते हैं
खबरोवाला के संपादक जसवीर सिंह आज द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान वह अन्य राज्यों से आने वाली शराब पर कड़ी निगरानी रखेंगे इसके लिए कुछ दिन पहले ही राज्य आयुक्त यूनुस खान के नेतृत्व में अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ भी एक मीटिंग की गई है तथा आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है तथा इसके लिए टीमों का गठन भी किया जा रहा है इस मौके पर ईटीसी संदीप अत्री , अमरनाथ गौतम और मनोज कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे