उप मंडल पांवटा साहिब में एसडीएम गुंजित चीमा द्वारा भारी ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बुधवार से 10:00 बजे से लेकर 3:00 तक स्कूलों का समय निर्धारित किया गया है।
पांवटा साहिब खराब मौसम और धुंध के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। विशेषकर स्कूली बच्चों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यही कारण है कि उपमंडल दण्डाधिकारी पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने पांवटा साहिब उप मंडल में कड़ाके की सर्दी के दृष्टिगत सभी सार्वजनिक व निजी विद्यालयों के खुलने की समय में बदलाव के आदेश जारी किए है। इन आदेश के मुताबिक अब 8 जनवरी से 31 जनवरी तक उपमंडल के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से सांय तीन बजे तक किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के अन्य मैदानी भागों की भाँति सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में भी पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक ठंड पड़ रही है। जिस कारण क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक व निजी विद्यालयों के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।