हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करते दो तस्करों को आज स्थानीय कोर्ट से जमानत मिल गई है आरोपियों को 2 दिन पहले ही पौंटा साहिब पुलिस ने अवैध शराब की 84 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया था इसके बाद आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहे थे गिरफ्तार किए गए कार चालक प्रींस तथा साथ बैठे गुरमीत सिंह ने कार में रखी शराब का कोई परमिट व पास पेश न किया था जिसके कारण पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था ।
बहरहाल बेरियल पर गिरफ्तारी के दौरान कार चालक ने अपना नाम व पता प्रींस पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव भूंगरनी डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 33साल तथा कार में चालक के साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गांव बरोटी वाला डा0 शिवपुर तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 46 साल बतलाया ।
प्रींस व गुरमीत सिंह लगातार हरियाणा से हिमाचल में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे गौरतलब है कि आरोपी गुरमीत सिंह के बच्चे जहरीली शराब की कमाई द्वारा विदेशों में सेटल हो गए हैं तथा आरोपी दूसरों के बच्चों को यह जहरीली शराब परोस रहा है अब देखना यह होगा कि हिमाचल में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ क्या कड़ी कार्रवाई करेगी जो लगातार अवैध शराब तस्करी में संलिप्त हो रहे हैं
दौराने तलाशी कार न0 HR02X-6628 की पिछली सीट पर रखी शराब अंग्रेजी मार्का ROYAL STAG की 14 बोतलें तथा पिछली सीट के निचे बने कैबिन के अंदर से कुल 70 बोतलें शराब अंग्रेजी ROYAL STAG व IMPERIAL BLUE ब्रामद हुई उपरोक्त सभी बरामदा 84 बोतलें शराब अंग्रेजी For Sale In Haryana Only पाई गई थी ।
प्रींस व गुरमीत सिंह लगातार हरियाणा से हिमाचल में अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे गौरतलब है कि आरोपी गुरमीत सिंह के बच्चे जहरीली शराब की कमाई द्वारा विदेशों में सेटल हो गए हैं तथा आरोपी दूसरों के बच्चों को यह जहरीली शराब परोस रहा है अब देखना यह होगा कि हिमाचल में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ क्या कड़ी कार्रवाई करेगी जो लगातार अवैध शराब तस्करी में संलिप्त हो रहे हैं