पावटा साहिब में शराब ठेकेदार कर व आबकारी विभाग की मिलीभगत से नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद विभाग शराब ठेकेदार के साथ मिलकर सरकार को करोड रुपए का चूना लगाने में लगे हैं बताया जा रहा है कि विभाग को शराब ठेकेदार द्वारा 6% की एफडीआर जमा करवानी थी परंतु विभाग को अभी तक शराब ठेकेदार ने वह एफडीआर विभाग के पास जमा नहीं करवाई है सरकार द्वारा निर्धारित सारी फीस भी ज़मा नहीं कारवायी गई है एफडीआई और बाकी सभी फीसे से जमा ना होने के कारण सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है परंतु विभाग इसपर आंखें मूंदे बैठा है
एक महीना से अधिक भी जाने के बावजूद अभी तक सभी शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगाई गई हैशराब पीने वालों के अनुसार अभी तक शराब के ठेको पर अंग्रेजी शराब के पूरे ब्रांड भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं वही इस विषय में जिला कर व आबकारी विभाग के आयुक्त हिमांशु ने बताया की शराब ठेकेदार द्वारा अभी तक 6% की एफडीआर जमा नहीं करवाई गई है जिसके लिए शराब ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है यदि शराब ठेकेदार 6% की एफडीआर जमा करवाने में असफल साबित होता है तो उसका लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा