पांवटा साहिब शहर के एक मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहे एक व्यक्ति के जेब से हरियाणा के एक शातिर चोर को पर्स पर हाथ साफ करते रंगेहाथों पकड़ा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरजपुर निवासी गुरशरण सैणी पुत्र त्रिलोक सिंह अपने घर से समान लेने पांवटा साहिब बाजार आया हुआ था। जब वह शहर के एक मेडिकल स्टोर से दवाई ले रहा था। तो उस समय हरियाणा निवासी फरमान व्यक्ति के पैंट की पिछली जेब में रखा पर्स चुराने की कोशिश कर रहा था। पर्स चुराते समय गुरशरण सिंह ने देख लिया और रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पांवटा साहिब के डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया की एक व्यक्ति को पर्स चुराते हुये रंगेहाथों पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।