( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी गुट ने जीत का दावा किया है चरणजीत सिंह चन्नी गुट की ओर से प्रधान पद के लिए राजेंद्र सिंह नारंग उम्मीदवार है वहीं उप प्रधान पद के लिए बलजिंदर सिंह बिंदर दावेदार हैं सेक्टरी पद के लिए विजय शर्मा डिम्पल दावेदार है कैशियर पद के लिए रेशम चौधरी दावेदार है अड्डा इंचार्ज के लिए सरवन सिंह दावेदार है राजेंद्र सिंह नारंग और चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि उन्होंने सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की बेहतरी के लिए बहुत काम किया है जिसके लिए ऑपरेटर उनको भारी समर्थन दे रहे हैं तथा उन्होंने जीत का दावा भी किया है गौरतलब है कि सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में 29 जून को चुनाव होने हैं
2 वर्ष पहले सिरमौर ट्रक ओप्रटर यूनियन के चुनाव में बलजीत सिंह नागरा गुट की हार हुई थी | इसके बाद करो ना कॉल के चलते 1 वर्ष तक चुनाव संभव नहीं हो सके थे उस समय प्रधान पद पर राजेंदर सिंह नारंग ने 98 वोटो से बलजीत सिंह नागरा को हराकर जीता था वही बलविंदर सिंह ने उप प्रधान पद पर जसमेर सिंह को 3 वोटो से हराकर जीता था वही सेक्टरी पद पर कुलदीप खंडूजा ने विजय शर्मा डिम्पल को 34 मतों से हराया था कैशियर पद के लिए रेशम चौधरी ने भूपेंदर सिंह को 140 वोटो से हराया था अड्डा इंचार्ज के लिए सरवन सिंह ने धनीराम को 166 वोटो से हराया था | STOU के चुनाव में राजिंदर सिंह नारंग गुट की जीत में पूर्व प्रधान चरनजीत सिंह चन्नी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके बाद उनको STOU का चेयरमैन बनाया गया था