पांवटा साहिब में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनावों में बलजीत नागरा ने जीत दर्ज की है।बलजीत सिंह नागरा ने राजेंद्र सिंह नारंग को 18 वोटों से हराया है उप प्रधान पद पर बलविंदर सिंह बिंदर ने जसमेर सिंह भूरा को 8 वोटों से हराया है
अड्डा प्रभारी के लिए महिमा सिंह ने सरवन सिंह को 38 वोटों से पराजित किया महिमा सिंह को 621 तथा सरवन सिंह को 583 वोट पड़े 14 वोट रिजेक्ट हुए कुल डाले गए वोटों की संख्या 1218
कोषाध्यक्ष पद के लिए रेशम कुमार ने कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह को 140 वोटों से पराजित किया रेशम कुमार को 670 तथा भूपिंदर सिंह को 530 वोट मिले 16 वोट रिजेक्ट हुए जबकि 2 वोट कम पाए गए कुल डाले गए मतों की संख्या 1218 थी
महासचिव पद के लिए विजय कुमार और कुलदीप खंडूजा के बीच मुकाबला था जिसमें कुलदीप खंडूजा ने विजय कुमार को 131 वोटों से पराजित किया कुलदीप खंडूजा को 664 वोट मिले जबकि विजय कुमार को 536 वोट प्राप्त हुए 21 वोट रद्द किए गए कुल डाले गए वोटों की संख्या 1218 थी
वहीं सूत्रों के मुताबिक जसमेर सिंह भूरा को सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चेयरमैन की पद की कमान दी जा सकती है