पांवटा साहिब में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन द्वारा भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर एक घंटे की हड़ताल की। इस दौरान सभी चालकों ने भारत सरकार द्वारा लाए गए काले कानून को वापिस लेने की मांग की। साथ ही भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर भारत सरकार के इस फैसले से नाराज हैं व जगह-जगह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस कड़ी में पांवटा साहिब में
सिरमौर ट्रकऑपरेटर यूनियन के सदस्यों में चालकों द्वारा भारत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया व एक घंटे तक हड़ताल की। सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि अगर भारत सरकार द्वारा जल्द यह कानून वापिस नहीं लिया तो सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन भी भारत की सभी यूनियन के साथ भारत सरकार के खिलाफ होने वाली हड़ताल में शामिल होगा।
उन्होंने जल्द ही भारत सरकार से इस काले कानून को वापिस लेने की अपील की। बता दें कि भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर सात लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान है। सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन हिट एंड रन कानून को सख्त बनाने का विरोध किया है। वहीं नए प्रावधान को लेकर अपनी चिंता
सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि हिट एंड रन के मामलों में कर कदम उठाने की जरूरत है, लेकिन प्रस्तावित कानून में कई खामिया हैं। इन पर दोबारा सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान परिवहन क्षेत्र और ट्रक चालकों का है। भारत इस समय वाहन चालकों की कमी से जूझ रह है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में 10 साल की सजा के प्रावधान के बाद अब ट्रक ड्राइवर नौकरी छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।