जिला सिरमौर की एसआईयू टीम ने नोहराधार के समीप सोतानी में ट्रक नंबर एचपी 71 – 3747 से 250 पेटियों अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक में हरियाणा से अवैध रूप से शराब लाई जा रही है। जिस पर सिरमौर की एसआईयू टीम ने नोहरधार के समीप नाका लगाया हुआ था। एसआईयू टीम ने शराब को जब्त कर लिया है।
ट्रक आरोपी निवासी वीपीओ मंझोली तहसील कुपवी जिला शिमला ही चला रहा था। ट्रक के पिछले कैरियर में ईंटें के साथ अवैध शराब के डिब्बों को रखा गया था। ताकि इन ईंटों के नीचे शराब का पता न चले।
इन सभी शराब को “हरियाणा में बिक्री के लिए” के रूप में चिह्नित किया गया है। यह सभी शराब “हरियाणा में बिक्री के लिए” के रूप में चिह्नित है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।