Khabron wala
हिमाचल के सोलन दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में छात्रा की मौत और रैगिंग मामले में आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि, वायरल वीडियो में बेटी ने जो आरोप लगाए हैं बेहद गंभीर हैं और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही पहली तारीख को नालागढ़ में हुए ब्लास्ट मामले में भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा है आइए विस्तार से जानते हैं.
छात्रा की मौत मामले में प्रोफेसर को सस्पेंड करने के आदेश
शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन विधानसभा के प्रवास पर रहे. इस दौरान सीएम सुक्खू ने इस दौरान धर्मशाला में छात्रा की मौत और रैगिंग मामले को लेकर कहा कि, जिस प्रोफेसर का नाम छात्रा ने लिया है उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाएगा और उसकी इंक्वायरी भी की जाएगी. इसमें जो भी शामिल होगा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.












