Khabron wala
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार देर सायं घोषित एचएएस परीक्षा परिणाम में सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र के कांडो बड़ोल गांव की शीतल कन्याल ने 20वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। 25 वर्षीय शीतल को इस सफलता के साथ जिला नियंत्रक (डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर) के पद पर नियुक्ति मिली है। शीतल की इस उपलब्धि परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
शीतल कन्याल ने बताया कि यह सफलता उनके लिए आसान नहीं रही। चौथे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले तीसरे प्रयास में भी अंक काफी अच्छे थे, लेकिन मामूली अंतर के कारण वह चयन से चूक गई थी। यदि उस समय सफलता मिल जाती तो एसडीएम का पद प्राप्त हो सकता था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर प्रयास जारी रखा, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
शीतल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार को देते हुए कहा कि माता-पिता का सहयोग और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा। प्रशासनिक सेवा का सपना बचपन में उनके पिता ने दिखाया था, जिसे आज उन्होंने साकार कर दिखाया है। भविष्य में उनका सपना आईएएस अधिकारी बनना है।
बता दें कि शीतल के पिता ओम प्रकाश जेबीटी शिक्षक हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। शीतल परिवार की सबसे बड़ी संतान हैं। उनकी 3 छोटी बहनें और एक छोटा भाई है। शीतल के पिता ओम प्रकाश ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने भी इस बेटी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।









