नाहन : सुकेती तथा नाया में खोली जाएगी उचित मूल्य की दुकानें

You may also likePosts

जिला सिरमौर में उपभोक्ताओं को 338 उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। यह जानकारी  उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
      उन्होंने बताया कि जिला मंे 122906 राशन कार्ड धारक है जिसमें से 87 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए जा चुके  है। उन्होंने बताया कि कुछ राशन कार्डों मंे पाई गई खामियों के संशोधन का कार्य भी ब्लॉक स्तर पर निरीक्षकों द्वारा किया जा रहा है तथा शीघ्र ही यह कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला मंे कार्यरत सभी 338 उचित मूल्य की दुकानों मंे पॉज मशीने स्थापित की जा चुकी है जिनके माध्यम से  उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
 उन्होंने बताया कि जिला में मार्च 2018 से मई, 2018 के दौरान 17 करोड़ 11 लाख रूपये की राशि की आवश्यक वस्तुएं उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उपभोक्ताओं को 32188 क्ंिवटल गेंहू का आटा, चावल एपीएल 15773 क्ंिवटल, चावल बीपीएल 3731 क्ंिवटल, चीनी 1212 क्ंिवटल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अतंर्गत 27873 क्ंिवटल चावल उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 2 लाख 16 हजार लीटर केरोसिन तेल, 10325 क्ंिवटल दाल मसरी,  दाल उडद 3213 क्ंिवटल, 3191 क्ंिवटल दाल चना, 155 क्ंिवटल मूंग साबूत, दाल मलका 2792 क्ंिवटल, 1778 क्ंिवटल नमक, 82499 लीटर रिफाईन्ड तेल तथा 305096 लीटर खाद्य तेल उपलब्ध करवाए गए है।
       उन्होंने बताया कि जिला मंे मार्च, 2018 से मई, 2018 के दौरान  जिला की उचित मूल्यों की दुकानों के  470 निरीक्षण किए गए तथा 85 डिपु होल्डरों को चेतावनी दी गई। उन्होंने बताया कि अनियमिता पाए जाने पर  7 हजार रूपये प्रतिभूति राशि जब्त की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान 171 पोलीथीन निरीक्षण किए गए जिसके अतंर्गत 6 हजार रूपये जुर्माने के रूप में वसुल किए गए।
 उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में समय-समय पर दुकानों व फल व सब्जी विक्रेताओं का औचक निरीक्षण करे तथा प्रत्येक दुकान पर मूल्य सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य की जाए।
        बैठक मंे सुकेती तथा नाया मंे नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने की भी स्वीकृत प्रदान की गई।  जिला नियंत्रक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, श्री मिलाप चंद शाडिल ने जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही आवश्यक वस्तुओं के बारे विस्तृत जानकारी दी।
 इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद सिरमौर श्री दलीप सिंह चौहान, क्षेत्रीय प्रबधक नागरिक आपूर्ति निगम सजीव दत्ता तथा विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!