प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। रविवार को जिला शिमला में कोरोना के 7 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में 5 मामले रोहड़ू से हैं। जानकारी अनुसार यह सभी मजदूर सेब सीज़न के चलते जिला में आए हैं जिन्हें के रोहडू में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था। एक मामला ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के ड्राइवर का पॉजिटिव पाया गया है। गौर है कि ऊर्जा मंत्री भी बीते दिनों पॉजिटिव पाए गए थे।
एक मामला ताराहॉल के समीप सुखसागर होटल में कोरोना का सामने आया है। मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र बताई जा रही है। अब इसे शिमला के मशोबरा में पंचायती राज ट्रेनिंग इंस्टीटयूट में शिफ्ट कर दिया गया है। गौरतलब है कि यह मरीज 3 अगस्त को महाराष्ट्र से आया था, वहीं इसके साथ दो अन्य लोग भी थे। हालांकि दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जानकारी अनुसार सभी लदानी हैं और सेब सीजन के चलते हर साल शिमला आते हैं। कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है, यहां तक कोरोना की चपेट में प्रदेश के कई बड़े नेता आए हैं। जिससे कि लोगों में भी कोरोना का डर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इन बढ़ते मामलों में ठीक होने वाले मरीजों की ज्यादा संख्या हैं। बीते दिनों पद संभाले ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिन्हें बीते शनिवार को जिला शिमला के कोविड केयर सेंटर रिपन अस्पताल से आईजीएमसी अस्पताल शिफ्ट किया गया। अब बेटियों के साथ मंत्री जी आइजीएमसी में हैं।
आईजीएमसी 8 तो रिपन में 12 मरीज दाखिल
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 8 कोरोना मरीज दाखिल हैं, तो वहीं रिपन अस्पताल में 12 कोरोना मरीजों को रखा गया हैं। बीते शनिवार को बद्दी से भी 2 कोरोना मरीजों को आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था। जानकारी अनुसार दोनो पति-पत्नी हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शनिवार को इनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद इन्हें बद्दी से आईजीएमसी रेफ र किया गया। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने इनके अन्य सभी टेस्ट भी लिए, हालांकि इनकी रिपोर्ट ठीक है। उन्हें जरूरी दवाएं दी जा रही है। आइजीएमसी में आइसोलेशन में गंभीर मरीजो को ही रेफ र किया जाता है। गौर रहे कि इससे पहले भी कई मरीज आइजीएमसी रेफर हुए, जिनमें अधिकतर ठीक भी हुए हैं।
रविवार को आए प्रदेश में 107 नए मामले
इन मामलों से अब हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 3 हजार, 371 हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 1 हजार, 149 हैं। ताजा मामलों में रविवार को कुल 107 मामले आए हैं। जिनमें चंबा में 23 मामले आए हैं तो बिलासपुर से 9 मामले, कांगड़ा में 9, मंडी में 14, सोलन में 11, हमीरपुर से 13 मामले, कुल्लू से 5 मामले, शिमला से 7 मामला, ऊना में 5, सिरमौर से 11 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल मामलों में से ठीक होने वालों की संख्या 2 हजार, 181 है, तो वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना से 13 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 26 लोग माइग्रेट होकर हिमाचल से बाहर चले गए हैं।