लाहौल-स्पीति इको टूरिज्म सोसाइटी के द्वारा 1 अगस्त से 3 अगस्त तक लाहौल टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया इस तीन दिवसीय फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण हिमालय क्वीन रहा इस प्रतियोगिता में हिमालय क्षेत्र की लगभग 11 सुंदरियों ने भाग लिया लाहौल स्पीति सांस्कृतिक के संरक्षण संवर्धन इको टूरिज्म को लेकर जसपा घाटी के युवाओं ने इस उत्सव को शुरू किया इस अवसर पर लाहौल-स्पीति इको टूरिज्म सोसाइटी नए सांस्कृतिक कार्यक्रम पर आधारित दोनों पुस्तक का विमोचन भी किया स्क्रीन दिवस इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय नहीं किया उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा की हमें टूरिज्म को बढ़ावा देना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करना चाहिए |
पर्यावरण की दृष्टि से यहां पर टूरिस्टों का आना जाना रहेगा जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया होगा उन्होंने मेले के आयोजन के लिए अपनी निजी धनराशि से 51000 रूपय की देने की घोषणा की और आश्वासन दिया कि जो भी अधूरे काम पड़े हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा कार्यक्रम की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्टार नाइट रमेश ठाकुर के नाम रहे उन्होंने लहुली गानों के साथ साथ पंजाबी हिंदी गाने गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया इसके अलावा स्थानीय कलाकार ने भी प्रस्तुति देकर लोगों को खूब मनोरंजन किया इसके बाद हिमालयन क्वीन का राउंड फाइनल राउंड हुआ जिसमें जिला कुल्लू के भुंतर की रहने वाली सुखविंदर हिमालय क्वीन रहे रही जबकि कुल्लू की स्वाति कश्यप फर्स्ट रनरअप रही और शम्शी की हिमानी सेकंड रनरअप रही लाहौल स्पीति इको टूरिज़म सोसाइटी के प्रेस प्रबकता ने जानकारी देते हुए बताया कि कृपया हिमालय क्वीन को सम्मानित किया और इस खुशी में केक का आयोजन भी किया और केक काट काट कर खुशी का इजहार किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यह हर साल इसी तरह का सफल योजना किया जाएगा