दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा के एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला का रहने वाला था।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब स्थित दवा निर्माता कंपनी सन फार्मा में एक कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी हाल ही में छुट्टी काट कर कंपनी लौटा था। वही साथी कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं तथा प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग पुलिस से की है
सूचना मिलते ही पुलिस टीम कंपनी में पहुंच गई। लेकिन देखते ही देखते कंपनी परिसर के समक्ष सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गए। इससे बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस थाना से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा के रहने वाला युवक राकेश छुट्टी काट कर कंपनी लौटा था। युवक के कंपनी लौटते ही प्रबंधन ने उसे नोटिस थमा दिया। जिससे वह तनाव में था।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी ने स्वीकारा की वह कंपनी प्रबंधन के रवैए के कारण तनाव में था। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
समाचार लिखे जाने तक मौके पर जांच जारी थी। पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। अब देखना यह होगा कि पैसों के दम पर कंपनी मामला दबा देगी या पुलिस कंपनी पर मामला दर्ज करेगी