धर्म की आड़ में सरकाघाट में बुजर्ग महिला से बदसलूकी मामले की अभी जाच भी पूरी नही हो पाई है कि इसी बीच सुंदरनगर नगरपरिषद के बनायक वार्ड से इस तरह का एक और मामला सामने आया है जिसमे कुछ नशेड़ी किस्म के युवको की टोली द्वारा धर्म की आड़ में अपने हित साधने के लिए लोगो को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें देवता व देवी का डर दिखा कर बकरे की बलि मांगी जाती है फिर उनसे पैसे ऐंठे जाते है।पैसा ना देने पर लोगो को उकसा कर मारपीट तक की जाती है।इस बारे पुरे मामले का पटाक्षेप करते हुए पीड़ित तनुज शर्मा निवासी बनायक ने बताया कि पिछले लम्बे से यह धन्धा कुछ नशेड़ी किस्म के युवको द्वारा चलाया जा रहा है।तनुज ने बताया कि यह लोग क्वारी माता मन्दिर और गुगा जंदपीर मन्दिर में अक्सर ऐसी वारदातो को अंजाम दे चुके।उनके परिवार व रिश्तेदारो से यह पहले भी जानलेवा हमला कर चुके है जिसकी पुलिस थाना सुंदरनगर में आईपीसी की धारा 451,323,504,506 व 34 के तहत शिकायत दर्ज है।
पीड़ित का कहना है कि शिकायत करवाने उपरांत इन लोगों ने आवाज दबाने को एससीएसटी एक्ट के तहत झूठा मामला भी दर्ज करवा दिया ।तनुज ने बताया कि यह लोग गुगा जदपीर मन्दिर व जमीन जिसमें सुकेत रियासत के समय से उनके पुरखे पुजारी व प्रबन्धक के तौर पर तैनात है को भी कब्जाने की कोशिश में है।उन्होंने बताया कि उमेश सेन,चन्दन ठाकुर,लाल सिंह,अंसुल सेन,राकेश ठाकुर,निखिल,अभिषेक यह एक दर्जन से ज्यादा लोगो की टोली है जिसमे एक वकील भी शामिल है जो धार्मिक भावनाओ व अनुमाद में मॉब लॉचिंग करवा मेरे व परिवार की हत्या की भी साजिश रच रहे है जिसके वीडियो व ऑडियो के रूप में प्रमाण मोजूद है और इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक शिमला को शिकायत कर सुरक्षा व कार्रवाही की माग कर चुके है लेकिन इस सन्दर्भ में कोई कार्रवाही अभी तक अमल में नही लाई गई है।तनुज ने मुख्यमंत्री व पुलिस से उच्च कार्रवाही व सुरक्षा की मांग की है।इस सबंध में पहले भी शिकायत आई थी। एक और शिकायत आई है मामले कि छानबीन जारी है : गुरबचन सिंह डीएसपी