Khabron wala
बस में सुंदरनगर से चंडीगढ़ जा रही एक युवती के सूटकेस से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामले में 5 संदिग्ध युवकों पर शक जाहिर होने पर जांच तेज कर दी है। सुंदरनगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में शिकायतकर्त्ता प्रीति ठाकुर (26) पुत्री हरी सिंह निवासी गांव व डाकघर चुरढ़ व तहसील सुंदरनगर ने बताया कि वह बुधवार को सुंदरनगर बस स्टैंड से पंजाब रोडवेज की बस में चंडीगढ़ जाने के लिए चढ़ी थी। उसके साथ कपड़ों का बड़ा सूटकेस भी था, जिसमें सोने का हार, 2 जोड़ी कानों के कुंडल, 5 अंगूठियां, एक नत्थनी, 2 जोड़ी चांदी की पायल और एक चांदी की अंगूठी रखी हुई थी।
प्रीति ठाकुर के अनुसार बस में बैठते ही 5 अज्ञात युवक भी उसी बस में चढ़कर सूटकेस के पास बैठ गए। उन्होंने अलसु तक की टिकट ली थी, लेकिन बस में बैठने के करीब 15 मिनट बाद ही रोपड़ी के पास हड़बड़ाहट में उतर गए। युवती का कहना है कि उतरने के तुरंत बाद ही वे सभी 12:51 बजे एक निजी बस में बैठते हुए देखे गए, जिससे उनके प्रति शक और गहरा हो गया। प्रीति ने बताया कि बस में बैठते समय भी इन युवकों ने उसके सूटकेस के साथ छेड़छाड़ की थी, जिस पर उसने उन्हें रोका था।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने बस स्टैंड, रोपडी और आगे के मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा बस में मौजूद यात्रियों के बयान भी दर्ज करने शुरू कर दिए हैं। संदिग्ध युवकों की पहचान जल्द ही सामने आने की उम्मीद है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सफर के दौरान अपने सामान काे लेकर सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।









