पांवटा साहिब : सड़क दुर्घटना में मृतक माइनिंग गार्ड था होनहार युवक , सरकार का वादा परिवार के सदस्य को मिलेगी सरकारी नोकरी

पांवटा साहिब मे दशहरे के दिन एक सड़क हादसे मे युवा माइनिंग गार्ड की दर्दनाक मौत हो गई। यहां के बांगरन-भंगानी सड़क मार्ग पर हरिपुर टोहाना के समीप एक बेलगाम डंपर ने बुलट पर जा रहे माइनिंग गार्ड को कुचल डाला जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अजय शर्मा उर्फ सनी गिरिपार क्षेत्र के नघेता का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक़ यह हादसा उत्तराखंड नंबर के एक टिप्पर के चालक की लापरवाही से हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि युवक की घटनास्थल की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का शव कब्जे मे ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार माइनिंग विभाग में तैनात गार्ड सनी शर्मा उम्र  25 वर्ष अपनी बुलेट बाइक hp17 2541 पर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे उत्तराखंड नंबर uk16ca 5886 ने टक्कर मार दी जिसमें माइनिंग विभाग में तैनात सनी की मौके पर ही मौत हो गई मृतक युवक के पिता की भी कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो गई थी तथा घर में उनकी माता तथा एक बहन है मृतक युवक माइनिंग विभाग में तेनात

वहीं हादसे के बाद मौके पर सैंकड़ों लोग पंहुच गये और सड़क पर जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों की माने तो यह सड़क दुर्घटना हत्या भी हो सकती है। क्योंकि मृतक माइनिंग विभाग मे था तथा अवैध खनन वालों को इससे दिक्कत हो सकती थी। घटना की सूचना मिलने पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, डीएसपी बीर बहादुर सिंह और नायब तहसीलदार मौके पर पंहुचे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों रोड़ जाम रखा। ग्रामीण डीसी सिरमौर के मौके पर आने की मांग कर रहे थे।

उसके बाद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने परिजनों से बात की। साथ ही मुख्यमंत्री से भी परिवार की बात करवाई तथा आश्वासन दिया कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी दो जाएगी और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। जिसके बाद परिजन माने और शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पांवटा साहिब लाई। लोगो ने आरोप लगाया कि प्रशासन और खनन माफिया की मिलीभगत से आए दिन बेलगाम टिप्पर और डंपर से ऐसे हादसे हो रहे है लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हैं। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 50 लाख रूपये देने और मामले की एसआईटी से जांच करवाई जानी चाहिए। शाम 6 बजे करीब 5 घंटे बाद यातायात बहाल हो गया था। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!