राजस्थान के चूरु जिले के रतनपुर इलाके में संगड़ाह पुलिस में कार्यरत आरक्षी सन्नी कुमार को भीषण सड़क हादसे का सामना करना पड़ा है। वही कॉन्स्टेबल सनी शर्मा का साथी पावटा साहिब निवासी ध्रुव कुंडलास भी गंभीर रूप से घायल हुआ है बताया जा रहा है कि घायल ध्रुव कुंडलास की दोनों टांगे टूट गई है तथा घायल ध्रुव कुंडलास भी कॉन्स्टेबल सनी शर्मा के साथ कार में मौजूद था कॉन्स्टेबल सनी शर्मा इस समय पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है। कांस्टेबल की सलामती को लेकर दुआएं भी मांगी जा रही हैं,
इसी बीच पुलिस महकमे के भीतर सुगबुगाहट भी चल रही है। इसके मुताबिक, कांस्टेबल सन्नी एक एनडीपीएस के मामले की जांच के विषय में राजस्थान गया था, लिहाजा वो ऑन डयूटी ही था। लेकिन रिकाॅर्ड में उसे ऑन लीव दिखाया गया है। परंतु पुलिस अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है सन्नी के सड़क हादसे का शिकार होने की सूचना 9 नवंबर की सुबह संगड़ाह पुलिस को मिली थी। पहले, सन्नी का उपचार हरियाणा के हिसार में ही हो रहा था, लेकिन 10 नवंबर की शाम परिजन उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले आए।
उधर, पीजीआई चंडीगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल सन्नी की हालत स्थिर हो गई है। सफल सर्जरी के बाद तेजी से सुधार आ रहा है।