सुरेश कश्यप ने नाहन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति बैठक की अध्यक्षता की सांसद ने विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Khabron wala 

जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक पांवटा साहिब सुखराम चैधरी भी उपस्थित थे।

बैठक में अध्यक्ष एवं सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र सुरेश कश्यप ने जिला सिरमौर में केंद्रीय पोषित योजनाओं को सक्रियता के साथ लागू करने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंच सके। उन्होंने बरसात के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्गों को हुई क्षति को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा ताकि जिला सिरमौर के लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

बैठक में अवगत करवाया गया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना ( एन एस ए पी) के तहत चलाई जा रही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लगभग 04 करोड़ रुपए व्यय कर 4072 वृद्धजनों को योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 1418 महिलाओं को लगभग 1 करोड़ 32 लाख रुपए व्यय कर लाभान्वित किया गया है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत लगभग 05 लाख रुपए व्यय कर 48 दिव्यागजों को तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत 07 लाख 40 हजार रुपए व्यय कर 37 पात्र परिवारों को लाभान्वित किया गया है।

बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत नगर पालिका नाहन में 331 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 25 आवासों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। योजना के अंतर्गत नगर पालिका राजगढ़ में 63 आवास निर्मित किए गए है और 13 आवास निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका नाहन में 267 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण किए गए है और नगर पालिका पांवटा साहिब में भी 267 व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण किए गए है। दीन दयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 251 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए है।

जिला सिरमौर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 07 दिसंबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक लगभग 98 हजार व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 303 व्यक्ति टीबी संक्रमित पाए गए है। इसके अतिरिक्त जिला में 672 टीबी संक्रमित व्यक्तियों को निक्षय मित्र पहल के तहत सहायता प्रदान की जा रही है।

जिला सिरमौर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 24 लाख रुपए व्यय कर 1735 किसानों को मटर के बीज पर अनुदान प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। वर्ष 2025- 26 में जिला में कृषि विभाग द्वारा प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 06 लाख 51 हजार रुपए ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर आदि पर व्यय किया गए है।

जिला सिरमौर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत मार्च 2025 तक कुल 22 लाख 47 हजार कार्य दिवस अर्जित किए जा चुके है।

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने अधिकारियों के बीच समन्वय के साथ कार्य कर केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और लंबित कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिलाया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!