(जसवीर सिंह हंस ) उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने एसडीएम शिलाई और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को निर्देश दिए कि शिलाई क्षेत्र की लोजा वन बीट में तैनात जोगिन्द्र सिंह फोरेस्ट गार्ड को वन माफियों से मिल रही धमकियों पर तुरंत कार्यवाही की जाए और फोरेस्ट गार्ड को सुरक्षा प्रदान की जाए । उन्होने कहा कि फोरेस्ट गार्ड द्वारा वन माफिया पर अंकुश लगाने के लिए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है जिसके लिए जोगिन्द्र सिंह फोरेस्ट गार्ड बधाई के पात्र हैं।
उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां जिला में विभिन्न प्रकार के माफिया सरगनों पर अंकुश लगाने के लिए आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में वन, शराब, नशीली दवाओं एवं खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए लोगों के सहयोग से कारगर कदम उठाए जाएगें और उपायुक्त एवं जिला के एसडीएम कार्यालयों में एक गुप्त सूचना पेटी रखी जाएगी जिसमें लोग किसी भी प्रकार के माफिया संबधी जानकारी उपलब्ध करवा सकेगें ।
उन्होने कहा कि माफिया संबधी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा | ।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के माफिया पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री कार्यालय में होशियार सिंह हेल्प लाईन न0 1090 स्थापित की गई है जोकि 24 घंटे कार्य रही है तथा इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति सुरक्षा अथवा माफिया संबधी सूचना उपलब्ध करवा सकता है ।
जैन ने खनन विभाग को निर्देश दिए कि खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए विशेष कदम उठाए जाऐं और जिला के प्रत्येक उपमण्डल स्तर पर संबधित एसडीएम की अध्यक्षता में खनन माफिया से निपटने के लिए उड़न दस्तों का गठन किया जाए । उन्होने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों को खनन इत्यादि गतिविधियों पर नजर रखने व आवश्यक कार्यवाही हेतू अधिकृत किया गया है।
उन्होने सभी प्राधिकृत अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के आदेशों की अनुपालना की जाए और अपने अपने क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाए ।उपायुक्त ने पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग को निर्देश दिए कि जिला की करियाना की दुकानों पर कुछ व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही शराब, चरस व अन्य नशीली दवाओं इत्यादि पर तुरंत कार्यवाही की जाए । उन्होने कहा कि विभिन्न प्रकार के नशें के सेवन से युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है ।
उन्होने कहा कि गुप्त रूप से ऐसी दुकानों पर नजर रखी जाऐं जहां पर युवाओं और विशेषकर स्कूली बच्चों को नशीली दवाओं इत्यादि सप्लाई की जा रही हों । उन्होने कहा कि इस कार्य मेें नेहरू युवा केंद्र द्वारा गठित युवा क्लबों का भी सहयोग लिया जाएगा ।बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम शिलाई योगेश चौहान, एसडीएम राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक बबीता राणा सहित वन, आबकारी एवं कराधान तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।