( जसवीर सिंह हंस ) अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने जिला वासियों से आग्रह किया है कि वे प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित परिवहन व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में सुझाव दें ताकि इन दिशा-निर्देशों को छात्र सुरक्षा एवं जनहित के अनुरूप तैयार कर लागू किया जा सके।
विवेक चंदेल ने कहा कि सोलन जिलावासी इस संबंध में अपने सुझाव प्रथम मई, 2018 तक प्रेषित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुझाव व्हाट्सऐप नंबर 82196-83715 पर भेजे जा सकते हैं। सुझाव ई-मेल पते transport-hp@nic.in पर भी प्रेषित किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अपने सुझाव पंजीकृत डाक के माध्यम से निदेशक परिवहन, हिमाचल प्रदेश, परिवहन भवन, शिमला-171004 को अपने नाम व पते सहित भी भेज सकते हैं।
विवेक चंदेल ने कहा कि परिवहन सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश हिमाचल प्रदेश सरकार की वैबसाईट himachal.nic.in/en-IN/, प्रदेश के परिवहन विभाग की वैबसाईटhimachal.nic.in/transport, प्रदेश के उच्चतर शिक्षा विभाग की वैबसाईट educationhp.org तथा प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग की वैबसाईटhimachal.nic.in/eleedu/ पर उपलब्ध हैं।