पावटा साहिब में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर पातलियो गाव में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा जांच में जुट गई है महिला का शव शव गृह में रखवा दिया गया है तथा पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा
पातलियो पंचायत के प्रधान दाताराम ने बताया कि सिमरन कौर पत्नी मलकीत सिंह उम्र 36 वर्ष ने अपने घर के कमरे में कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं गौरतलब है कि क्षेत्र में आत्महत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं समाज में बढ़ रही आत्महत्याओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके इसके लिए पुलिस ,समाज ,एनजीओ तथा डॉक्टरों को आगे आकर लोगों को इस विषय में जागरूक करना होगा विशेषज्ञों के अनुसार यह भी एक बीमारी है जिसमें लोग आत्महत्या की ओर अग्रसर हो रहे हैं तथा इसके लिए लोगों की काउंसलिंग करना जरूरी है