पावटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत के धर्मकोट में 24 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मिली जानकारी के अनुसार रंजीत सिंह उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह निवासी धर्मकोट के पास अपनी यूटिलिटी थी जिसे वह स्वय चलाता था देर शाम कि वह कहीं सामान छोड़कर अपने घर वापस लौटा था कुछ समय बाद ही उसके परिजनों ने उसको फंदे से लटका पाया आनन-फानन में युवक को सिविल हॉस्पिटल पावटा साहिब लाया गया जहां पर तैनात डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली परंतु अभी तक उसकी गाड़ी व कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है वहीं पुलिस ने शव को शव गृह में रखवा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है मौके पर जांच करने पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा वहीं मामले की पुष्टि करते हुए इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर तपेन्द्र ने बताया कि एक 24 वर्षीय युवक को सिविल हॉस्पिटल में रात करीब 10:00 बजे लाया गया था परंतु तब तक युवक की मौत हो चुकी थी उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है बाकी कल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी बात स्पष्ट हो पाएगी












