Khabron wala
एक कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित में 2.91 करोड़ रुपए के कथित गबन मामले में पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर निलंबित महिला सचिव को शनिवार को पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत से आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि जून माह में सभा के मौजूदा प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था।
सहकारी सभा अधिनियम की धारा 69(1) के अंतर्गत हुई जांच में कुल 2,91,00,371.65 रुपए के गबन का खुलासा हुआ था। इस वित्तीय अनियमितता में तत्कालीन सचिव और तत्कालीन उपप्रधान पर आरोप लगे थे। सभा की प्रबंधक कमेटी ने इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की थी और समिति कार्यवाही पुस्तिका संख्या 186/25-26 में प्रस्ताव पारित कर पुलिस को शिकायत सौंपी थी।
गहन जांच के बाद पुलिस द्वारा गत 5 अक्तूबर को निलंबित महिला सचिव को गिरफ्तार किया गया था, जबकि इस प्रकरण में शामिल दूसरा आरोपी भूमिगत है और पुलिस टीमें उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।