उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सहसपुर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार आर्येन्द्र शर्मा ने शनिवार, 29 जनवरी 2022 को सेलाकुई, देहरादून में कांग्रेस पार्टी के सहसपुर विधानसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय किशोर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मेघ सिंह , सहसपुर प्रभारी सुरेंद्र सिंह सैनी आदि मौजूद रहे.
शंखनाद और गणेश पूजन के साथ इस नए केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि आर्येन्द्र शर्मा ने अपने वक्तव्य में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हर कांग्रेस कार्यकर्ता जनता का उम्मीदवार है. क्षेत्र में धीमे विकास, सड़कों और पानी की कमी को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा.
अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए आर्येन्द्र शर्मा ने एक बार फिर शीशमबाड़ा कूड़ा घर को स्थानान्तरित करने, पेयजल और खेतों की सिंचाई के लिए परियोजना को स्वीकृति दिलाना, महिलाओं के लिए क्षेत्रीय कुटीर उद्योग को बढावा देने और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर तैयार करने का ज़िक्र किया.
आर्येन्द्र शर्मा ने ये दावा किया कि इस बार सहसपुर की जनता विकास और परिवर्तन के लिए मतदान कर कांग्रेस को सबसे बड़ी जीत दिलाएगी. इससे पहले सुबह मीडिया से साक्षात्कार के समय जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर उनके क्या विचार हैं तो आर्येन्द्र शर्मा ने बयान दिया था कि कांग्रेस का हर प्रचारक स्टार प्रचारक है. 14 फरवरी 2022 को उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है.