गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के लिए यह हर्ष और गर्व का विषय है कि यहां से शिक्षा प्राप्त छात्र स्वराज ठाकुर सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हुआ है ।स्वराज ठाकुर ने 2019 में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। स्वराज ठाकुर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अत्यंत रुचि रखता था। उसका शुरू से ही रुझान सेना में जाकर देश की सेवा करना था।
स्वराज ठाकुर ने CDSE 1 OTA 2023 की परीक्षा पास कर यह पद प्राप्त किया है।विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने स्वराज ठाकुर की इस सफलता पर उसे हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। गुरजीत सिंह सैनी ने कहा कि स्वराज ठाकुर की सफलता अन्य कई छात्रों को सेना में जाने के लिए प्रेरित करेगी। वे भी देश सेवा को अपना लक्ष्य मानकर सेना में जाने का प्रयास करेंगे। स्वराज ठाकुर की इस सफलता से उनके अभिभावक ,शिक्षक तथा पांवटा निवासी अत्यंत हर्ष का अनुभव कर रहे हैं।