जिला सिरमौर कोविड-19 वेक्सीन अभियान के अंतर्गत जिला भर में प्रथम टीकाकरण के कोविड वैक्सीन लगाने के दोरान आज दिनांक 28 अगस्त 2021 पावटा साहिब में टीकाकरण की प्रक्रिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 43 श्रमिको को टीकाकरण के साथ 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल राशन किट के रूप में बाटी गयी ।
बद्रीपुर शिव मंदिर खेल परिसर में हुए टीकाकरण के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने गरीब श्रमिकों को यह राशन किट बाटी है संघ कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में इस मुश्किल की घड़ी में यदि कोई विधवा, अनाथ या कोई जरूरतमंद परिवार का कोई भी शख्स राशन या कोविड -19 का टीकाकरण से वंचित संबंधित किसी भी सहायता की आवश्यकता हो तो वह पांवटा के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों से संपर्क कर सकता है।