आखिर वही हुआ, जिसकी आशंका जाहिर की जा रही थी। बच्ची की माँ वही थी जिसकी निर्मम हत्या के बाद लाश को कालाअंब के समीप हरियाणा के समीप फ़ेंक दिया गया था। मोगीनंद में झाड़ियों में फेंकी गई मासूम बच्ची के मां- बाप का पता हरियाणा के नारायणगढ़ पुलिस ने लगा लिया है। हालांकि डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन पुलिस दवारा गिरफ्तार युवक अजय ने गुनाह को कबूल कर लिया है।
प्रारंभिक पूछताछ में अजय का कहना है कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे,चूंकि परिजनों ने शादी कर दी थी लिहाजा लिव इन रिलेशनशिप को खत्म करना चाहता था लेकिन वो नहीं मान रही थी।
22 फरवरी के सुबह करीब 3 महीने की बच्ची एक सेवानिवृत्त अधिकारी को झाड़ियों में मिली थी उसी रात हरियाणा पुलिस को कालाअंब के समीप एक महिला की लाश मिली थी, जिसका बेरहमी से कत्ल किया गया था। लिहाजा नारायणगढ़ पुलिस ने बच्ची के मिलने व महिला की हत्या के दोनों के मामलों को जोड़कर देखा जिस जगह बच्ची को फेंका गया था, वहां पुलिस को आभूषण व सिम कार्ड इत्यादि मिले थे। हरियाणा व हिमाचल पुलिस ने सूचनाओं व जांच को सांझा किया
इसी के बूते मासूम बच्ची की मां का पता चल गया है। शुरुआती जांच में आरोपी ने पुलिस को बताया है कि दिसंबर माह में बच्चे का जन्म हुआ था युवती से पीछा छुड़ाने के लिए अजय ने 21 फरवरी की रात उसे मौत के घाट उतार दिया था साथ ही लाश को दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नारायणगढ़ के समीप फेंका था। आरोपी व मरने वाली महिला यूपी के रहने वाले है जो उत्तराखंड के हरिद्वार में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। नारायणगढ़ पुलिस के थाना प्रभारी में पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी ने पूछताछ ने माना है कि बच्ची को झाड़ियों में फेंका गया था। यह भी साफ़ हो गया है कि पहले माँ को मौत के घाट उतारा गया इसके बाद बच्ची को फ़ेंक दिया गया।