पच्छाद में दो हादसों में दो की मौत नाडब खोजर में पिकअप गिरी चालक की मौत – सराहां के समीप फंदे से झूलता मिला मजदूर

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहले हादसे में 3 दिन से लापता मजदूर का शव सराहां के समीप जंगल में पेड़ से लटका मिला। दूसरा हादसा वीरवार रात को पिकअप गिरने से चालक की मौत के रूप में सामने आया।

पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में एक मजदूर ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सराहां के साथ लगते चढेच गांव के जंगल में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पच्छाद पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नेपाली मूल का 47 वर्षीय हरि अपने भाई के साथ लेतर-छावली गांव में एक फार्म हाऊस पर मजदूरी का कार्य करता था। तीन दिन पहले बाजार से सामान लाने निकला था, हरि डेरे पर नहीं लौटा ओर कहीं गायब हो गया। सराहां के साथ लगते गांव चढेच के जंगल में ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटके देखा, जिससे वे घबरा गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पंचायत को दी। इस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में ले लिया। लाश की शिनाख्त के बाद उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस थाना प्रभारी सुभाष चंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक को मानसिक तौर से परेशान बताया जा रहा है। जो पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरे हादसा पच्छाद उप मण्डल में नैना टिक्कर के समीप लिंक रोड़ नाडब-खोजर में एक पिकअप जीप नंबर HP71- 4764 दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जिसमें चालक नीरज पुत्र देवस्वरूप आयु 30 वर्ष ग्राम खोजर तहसील पच्छाद घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा निजी गाड़ी में सिविल अस्पताल सराहां इलाज हेतु ले जाया गया । जहां पर डॉक्टर ने उसे ब्रोड डेड घोषित किया।

पुलिस द्वारा चालक के खिलाफ थाना पच्छाद में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपती जम्वाल ने दोनों हादसों की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!