पांवटा साहिब : टेक्नोमैक चोरियों व घोटाले के मामलो के आरोपी अधिकारी सवेदनशील पदों पर तेनात विभाग क्यों नहीं कर रहे कारेवाही

(जसवीर सिंह हंस) इंडियन टेक्नोमैक कंपनी चोरियों  व घोटाले के मामलो के आरोपी पांवटा साहिब व सिरमौर जिले में सवेदनशील पदों पर तेनात  है  | सभी विभाग अपना पल्ला झाड़ते हुए अपने अधिकारियो के जमानते रद्द होने गिरफ्तार होने का इन्तजार कर रहे है जिले के अधिकारी शिमला के अधिकारियो द्वारा कारेवाही की बात कर रहे है | और कह रहे है कि आरोपी गिरफ्तार होने के 48 घंटे के बाद अपने आप सस्पेंड हो जायेगे |

ई टी ओ टेक चंद कि गिरफ्तारी के बाद सवाल उठ रहे है कि पांवटा साहिब में विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है | टेक्नोमैक चोरियों के मामले मे आबकारी व कराधान विभाग के इंस्पेक्टर दीपक सत्ती , ई टी ओ जयोति सवरूप , व इंस्पेक्टर रमेश चौहान 7 दिसम्बर  तक अग्रिम जमानत पर है | सबसे पहले तत्कालीन ई टी ओ टेक चंद कि गिरफ्तारी के बाद परते खुलती गयी व कबाड़ी  तक चैन जुडती गयी वही सी आई डी ने कोर्ट ने स्थानीय कोर्ट में पक्ष रखा कि कुल 12 ट्रक भरकर माल चोरी हुआ है व कबाड़ी ने करीब 30 टन माल कि खरीद फरोक्त कि है वही तत्कालीन ई टी ओ टेक चंद पर आरोप है कि उसकी मिलीभगत से इस  सारी वारदात को अंजाम दिया गया | वही कुछ पुलिस अधिकारी भी टेक्नोमैक चोरियों के मामले मे क़ानूनी शिकंजे में आ सकते है |

You may also likePosts

सी आई डी कि स्थानीय टीम कि एक कारेवाही के आधार पर ही टेक्नोमैक चोरियों के मामले का खुलासा हुआ था | 2015 में सी आई डी कि स्थानीय टीम ने एक ट्रक को रात के समय गुप्त सुचना के आधार पर पकड़ा था जिसमे इंडियन टेक्नोमैक कंपनी जो कि हिमाचल प्रदेश सरकार के  कब्जे में थी से चोरी हुआ स्क्रैप भरा हुआ था | इस माल का कोई बिल आदि भी न पेश कर पाने पर ड्राईवर सहित ट्रक को पुलिस स्टेशन लाया गया था | आरोप यह भी है पुलिस  अधिकारियो ने इस ट्रक को पुलिस ने क़ानूनी कारेवाही न कर आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारियो के हाथ सोंप दिया व चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया |

उस समय के  ई टी ओ टेक चंद ,इंस्पेक्टर दीपक सत्ती व ई टी सी ने इस चोरी के सामान को ठिकाने लगा दिया | यही से आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी  सीआईडी के राडार पर आ गये थे वही  इस मामले में तत्कालीन एस एच ओ जो अब डी एस पी बन गया है और उस समय के  डी एस पी ने इन्वेस्टिंग ऑफिसर जो कि एक ए एस आई था व अब सब  इन्स्पेक्टर  बनकर जिले में एक पुलिस स्टेशन में एस एच ओ के पद पर तेनात है | सूत्रों के अनुसार इन  पुलिस अधिकारियो पर भी क़ानूनी कारेवाही तय है  क्यूंकि लिखित शिकायत मिलने के बावजूद पुलिस अधिकारियो ने चोरी की एफ आई आर दर्ज नहीं की थी | अब सी आई डी को इस मामले में पुलिस अधिकारियो पर भर्ष्टाचार का शक है |

सबसे पहले तत्कालीन ई टी ओ टेक चंद कि गिरफ्तारी के बाद परते खुलती गयी व कबाड़ी  तक चैन जुडती गयी वही सी आई डी ने कोर्ट ने स्थानीय कोर्ट में पक्ष रखा कि कुल 12 ट्रक भरकर माल चोरी हुआ है व कबाड़ी ने करीब 30 टन माल कि खरीद फरोक्त कि है बेकरी मालिक  को एल्मुनियम स्क्रैप व एल्मुनियम कटिंग मशीन खरीदने के मामले में गिरफ्तार किया गया है व वही तत्कालीन ई टी ओ टेक चंद पर आरोप है कि उसकी मिलीभगत से इस  सारी वारदात को अंजाम दिया गया |उस समय कि सी आई डी कि स्थानीय टीम कि मेहनत से ही अब भ्रष्टाचारियो व चोरो पर क़ानूनी कारेवाही संभव हो सकी है |

गोरतलब है कि इंडियन टेक्नोमैक कंपनी घोटाले में अब तक कुल नो गिरफ्तारिया हो चुकी है | इसके अतिरिक्त कंपनी प्रबंधन ने पांवटा साहिब स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग और अन्य विभागों से मिलीभगत कर सामान और कबाड़ इत्यादि को चोरी छिपे बाहर निकाला । इसके चलते सीआईडी की ओर से प्रार्थियों को जमानत दिए जाने पर विरोध जताया है।

गोरतलब है कि पांवटा साहिब भ्रष्टाचारियो के लिए स्वर्ग बन गया है  व पोस्टिंग के लिए सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी कतार में रहते है व साम दाम दंड भेद कि निति अपनाकर यहाँ तबादला करवाने को आतुर रहते है | सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी पांवटा साहिब में आकर खुश हो जाते है | व यहाँ कि पोस्ट को मलाईदार पोस्ट भी कहा जाता है | बेरियर पर तेनती  के बाद कर्मचारी व अधिकारियो पर रोनक देखने वाली होती है |

जहा एक और हाई कोर्ट के  भ्रष्टाचारियों को चिन्हित करने के आदेशो के बाद भी प्रदेश में भर्ष्टाचार चरम सीमा पर है । वही सिस्टम को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए सरकार को एक्शन लेना चाहिए । मगर प्रश्न यह है कि एक्शन लेने की वह घड़ी कब आएगी? जहां तक भ्रष्टों को चिन्हित कर कारेवाही करने का प्रश्न है तो मुख्यमंत्री को मेलो से ही समय नहीं मिल रहा |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!